उमस बढ़ी, बारिश की संभावना
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_686.html
जौनपुर। मामूली फुहार पड़ने के बाद कई दिनों तक मौसम का मिजाज सुहावना बना रहा लेकिन मंगलवार को तेज धूप के कारण उसम से लोग पसीने से नहां उठे और कहने लगे कि बारिश शीघ्र हो सकती है। पुरवा हवा के साथ सूरज की तल्खी ने लोगों को बेहाल कर दिया। चन्द मिलट भी धूप रहना लोगों को भारी पड़ रहा है। इस हालत में बिजली कटौती जले पर नमक छिड़कने का काम किया। लोगों का कहना है कि जब भी अधिक गर्मी पड़ती है बिजली विभाग अपने हाथ खड़े कर देता है। दिन और रात में 12 घण्टे की कटौती से लोगों का रोष बढ़ता जा रहा है। ताल पोखरे सूखे है। पशु पक्षी पानी के लिए भटक रहे है। मौसम विज्ञानी शीघ्र बरसात होने का दावा कर रहे हैं और किसान धान की बेहन के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गया है। रवि की फसल का तो सत्यानाश हो चुका है अभी जिले के आधे से अधिक गांवों के किसानों को भी फसलों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं मिल पाया है।