निषाद समाज ने जूलूस निकाल, दिया धरना

जौनपुर। निषाद समाज ने शहर के सद्भावना पुल से जुलूस निकालकर सपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर धरना दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए तिलकधारी निषाद ने कहा कि सपा सरकार निर्दोषों पर गोलियां दाग कर अंग्रेजों को मात कर रही है। सात जून के दिन काला दिवस मगहर गोरखपुर में आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे निर्दोष लोगों पर पुलिस ने खुलेआम गोलियां चलाकर अति पिछड़े वर्ग के बीएससी के छात्र अखिलेश निषाद की हत्या कर दिया। इसको लेकर अब तक प्रदेश में एक हजार से धरना प्रदर्शन सपा के विरूद्ध हो चुका है। 33 लोगों को तुरन्त जेल से रिहा किया जाय। अन्य वक्ताओं ने सपा सरकार को निषाद विरोधी करार दिया और कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेकना ही निषाद व मछुआरा समाज का लक्ष्य है। निषाद संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तूफानी निषाद ने सपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुएकहा कि निषाद की हत्या इस सरकार को मंहगी दिखा पड़ेगी। कहा कि निषाद, गौड़, तरैहा, मझवार के पर्यायवाची को समाहित कर मछुआरा वर्ग को आरक्षण देने की मांग की। उन्होने कहा कि जब पहले से ही हम आरक्षित है तो पर्यायवाची शामिल करने में दिक्कत क्या है। प्रदेश स्पष्ट प्रस्ताव केन्द्र को भेजकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की वकालत करे। अखिलेश निषाद की हत्या में दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई कर आन्दोलन कारियों को रिहा किया जाय। राजकुमार निषाद ने कहा कि सपा ने जोर और जुल्म की हद कर दी है। अब हत्या पर उतर आयी है। अखिलेश निषाद को न्याय नहीं मिला तो सपा सरकार की ईट से ईट बजाने का कार्य निषाद समाज करेगा। इस अवसर पर केवलधारी, प्यारे लाल, प्रदीप, फूल चन्द , बच्चू लाल, बाबू राम, राजनाथ, राजनाथ, राम किशुन आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें जौनपुर 4396278130089820963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item