हिस्ट्रीशीटर के साढ़ू के लड़के ने एआरटीओ कार्यालय के बाबू को पीटा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_682.html

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू लाइसेंस रसीद काटने वाले काउण्टर पर बैठे थे कि तभी एक मनबढ़ युवक वहां पहुंचा और उन्हें गाली देने लगा जिसका विरोध करने पर उस युवक ने बाबू को जमकर पीट दिया। इसके बाद अन्य कर्मचारियों के एकत्रित होने पर वह युवक मौके से खिसक लिया जबकि उसके साथ आये आधा दर्जन लोग वहीं खड़े थे। इसकी शिकायत बाबू ने एआरटीओ से किया जिस पर वह लिखित रूप से जिलाधिकारी से मिलकर स्थिति से अवगत कराये। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई पुलिसिया कार्यवाही नहीं हुई थी। मालूम हो कि उक्त युवक बीते गुरूवार को कतार में खड़े एक आवेदक को पीट दिया था। इतना ही नहीं, वह आये दिन किसी न किसी को मारता-पीटता रहता है। चर्चाओं की मानें तो वह लाइन बाजार थाने के एक हिस्ट्रीशीटर के साढ़ू का लड़का है जिसके साथ दर्जनों मनबढ़ युवक हमेशा रहते हैं तथा वह एआरटीओ विभाग का वर्चस्व बनाने के लिये ऐसी हरकतें करता रहता है।