
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के भैराभानपुर गांव में आम तोड़ते समय पेड़ से गिर जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी। बताते है कि पचवर गांव निवासी 60 वर्षीय लखन आम का बाग खरीद कर बेचता था। सोमवार को वह पेड़ पर चढ़कर आम मोड़ रहा था कि असंतुलित होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी।