मछलीशहर के पत्रकारों का प्रदर्शन आज
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_672.html
जौनपुर। प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में पत्रकारों पर आये दिन हो रहे जुल्म के विरोध में मछलीशहर तहसील क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा 25 जून दिन गुरूवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक रमाशंकर शुक्ला ने उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पत्रकारों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।