शेखनपुर में भूमि विवाद को लेकर चले ईट-पत्थर
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_665.html
बरसठी (जौनपुर) : विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर क्षेत्र के शेखनपुर (हरिद्वारी) गांव में सोमवार को दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। खूनी संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। वहीं न्यायालय से स्थगनादेश के बावजूद काम कराने पहुंचे तहसीलदार व चार थानों की पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रही। जनमानस में टिप्पणी है कि पुलिस-प्रशासन के ऐसे कृत्यों से अपराध में बाढ़ आ गई है।
गांव निवासी पन्ना लाल यादव का आरोप है कि उसने दीवानी न्यायालय से आराजी नंबर 381 का स्थगन आदेश ले रखा है। जिससे पड़ोसी का निर्माण कार्य रुका हुआ था। तहसीलदार मड़ियाहूं रामजीत मौर्य, मड़ियाहूं कोतवाली की पांच महिला पुलिस, थानाध्यक्ष सुरेरी विजय बहादुर ¨सह, रामपुर तहसीलदार ¨सह समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थगन आदेश के बाद भी उक्त जमीन पर निर्माण कराने लगे।
आरोप है कि जब प्रशासनिक अधिकारी से किसके आदेश पर निर्माण हो रहा के विषय में जानकारी चाही तो सभी लोग मौन हो गए और बारी-बारी से मौके से यह कहते हुए खिसकने लगे कि हमारे उच्चाधिकारी ने जमीन की पैमाइश कराने के लिए मौके पर भेजा है लेकिन यहां निर्माण कराया जा रहा है। तहसीलदार व पुलिस कर्मी दो सौ मीटर दूर सड़क पर पहुंचे ही थे कि दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठियां चलने लगीं।
सभी लोग सड़क पर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। लगभग पंद्रह मिनट के बाद गांव वालों द्वारा मामला शांत कराने के बाद तहसीलदार तो चले गए लेकिन पुलिस किसी तरह हिम्मत जुटाकर मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की बात कहकर चली गई। फिलहाल काम रोक दिया गया है। मौके पर दो पुलिस कर्मी तैनात हैं।