स्काउट गाइड एवं सर्वेश्वरी समूह द्वारा बिजेथुआ धाम में प्याऊ की ब्यवस्था

   जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर एवं स्काउट्स गाइड्स श्री गाँधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में आस्था के केन्द्र विजेथुआ धाम में स्वयं सेवकों एवं स्काउट्स गाइड्स ने आज लगभग एक महीने से मेले में प्याऊॅ की सुन्दर ब्यवस्था की। स्वयं सेवकों एवं स्काउट्स गाइड्स प्रातः से ब्यवस्था में सन्नद्ध रहते है। इस अवसर पर डाॅ0 रणजीत सिंह जिला कमिश्नर स्काउट एवं प्रधानाचार्य श्री गाँधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर ने कहा कि जौनपुर, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, फैजाबाद, आजमगढ़, प्रतापगढ़ के जिलों से इस तपती धूप एवं लू में आए हुए दर्शनार्थी अपनी मनौंतियों तथा दर्शन के आख लिए आते है। भीषण गर्मी में बुजुर्गों, युवाओं, बच्चों एवं महिलाओं को जल पिलाना बड़ा ही पुनीत कार्य है। यह एक ऐसी मानव सेवा है जो युवाओं एवं युवतियों में ईश्वर, समाज एवं देश के प्रति अपना कत्र्तव्य बोध सिखाती है। श्री सर्वेश्वरी समूह के शाखा उपाध्यक्ष श्री हृदय प्रसाद सिंह ’रानू’ ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम में यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। समूह के सदस्य समर्पण एवं पूर्ण निष्ठा के साथ यह कार्य करते है। अपने लिए तो जल की व्यवस्था तो सब करते है जो समोज के लिए ब्यवस्था देता है वही सच्चा समाज सेवी है। यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। कार्यक्रम में श्री यज्ञनारायण तिवारी, श्री रवीन्द्र उपाध्याय, श्री कुष्ण पाल, श्री पद्मभूषण सिंह, श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह, श्री मुरलीधर सिंह, बैजनाथ सिंह, सुबाषचन्द्र तिवारी, सूरज आदि लोगों ने सहयोग किया। 

Related

खबरें जौनपुर 4474227788488972830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item