तपिश से मिलेगी मुक्ति, पड़ेगी फुहारें
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_654.html
जौनपुर। तपिश और उमस झेल रहे लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मानसून आने में अब देरी नहीं रह गयी है। मंगलवार को भी आसमान पर बादलों की आवाजाही जारी रही। कई दिनों से यही खेल चल रहा है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। बादल सुकन देते हैं लेकिन बीच बीच में निकली तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। हर बार 20 जून तक मासून आ जाता था लेकिन इस बार लेट लतीफी के कारण अरहर की फसल के साथ ही खरीफ की फसल भी प्रभावित होगी। बारिश से अरहर, ज्वार, बाजारा, मक्का की बुआई शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार बुआई नहीं हुई। देर से बुआई होने से देर से फसल पकेगी। जिससे किसानों को आगे की फसल के लिए कम समय मिलेगा। मौसम विज्ञानियों ने संभावना जतायी है कि जल्द की फुहारें पड़ेगी और यह सिलसिला तीन दिन चलेगा फिर झमाझम बारिश हो सकती है। बादलों की लुकाछिपी चलने से तापमान गिरेगा।