पत्नी और पुलिस उत्पीड़न का आरोप

जौनपुर । जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरूआ गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी की बेजा हरकतों व पुलिस से आजिज आ गया है। अकारण आये दिन थाना पुलिस के माध्यम से उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर पत्नी से पीडि़त युवक ने जांच कराकर उसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उक्त गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र विद्याशंकर ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पत्नी आरती बदचलन है। जिसके नाजायज क्रिया कलापों से वह मानसिक रूप से बीमार हो गया है। वह मेहनत मजदूरी करता है। अनिल का कहना है कि तीन साल पहले आरती ने उसके माता पिता को मारकर घर से भगा दिया। मजबूरन वे रोहतास बिहार में रहने लगे। आये दिन वह रूपये मांगती है तथा न देने पर तोड़ फोड़ और उत्पात मचाकर जीना दुश्वार साबित कर दिया है। दो जून को भी दरवाजा और बर्तन तोड़ना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने देखा और मना किया तो थाने पर जाकर उनके खिलाफ तहरीर दिया। वह मुझे आये दिन मारती पीटती है और थाने में जाकर तहरीर देने पर सिपाही घर पर आकर घण्टो रहते है और उसे परेशान करते है। उसका कहना है कि पड़ोसियों से इस बारे में तहकीकात कराकर उसे सुरक्षा प्रदान की जाय।

Related

खबरें जौनपुर 1723338888545481989

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item