शिक्षकों की नियुक्ति में हीला-हवाली कर रहा विभाग
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_646.html
जौनपुर। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक खरका तिराहा पर गुरुवार को
हुई। इसमें सहायता प्राप्त विद्यालयों में खाली पड़े पदों पर शासन के
निर्देश के बाद भी नियुक्ति न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने
कहा कि नियुक्ति न होने के कारण शिक्षक कार्य प्रभावित होगा।
संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा 31 मार्च को रिक्त पदों पर नियुक्ति का सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है लेकिन आज तक प्रक्रिया शुरु नहीं की गई।
जिला उपाध्यक्ष डा.अतुल कुमार दूबे ने कहा कि संयुक्त सचिव द्वारा पत्र के माध्यम से सहायक अध्यापकों की चार पदों में पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के एक-एक पद का आरक्षण न होने की बात कही है। एक पखवारा पूर्व आए पत्र के बाद भी जिम्मेदार लोगों द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती है। जिससे आवेदक भ्रम की स्थिति में कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
बैठक में रवींद्र दुबे, प्रेम शंकर यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, आजाद यादव, राजेश पांडेय, विनोद सिंह, विनय सिंह, विवेक यादव आदि मौजूद रहे।
संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा 31 मार्च को रिक्त पदों पर नियुक्ति का सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है लेकिन आज तक प्रक्रिया शुरु नहीं की गई।
जिला उपाध्यक्ष डा.अतुल कुमार दूबे ने कहा कि संयुक्त सचिव द्वारा पत्र के माध्यम से सहायक अध्यापकों की चार पदों में पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के एक-एक पद का आरक्षण न होने की बात कही है। एक पखवारा पूर्व आए पत्र के बाद भी जिम्मेदार लोगों द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती है। जिससे आवेदक भ्रम की स्थिति में कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
बैठक में रवींद्र दुबे, प्रेम शंकर यादव, कृष्ण प्रताप सिंह, आजाद यादव, राजेश पांडेय, विनोद सिंह, विनय सिंह, विवेक यादव आदि मौजूद रहे।