लायंस क्लब ‘पवन’ ने साईं मंदिर में बांटा प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_644.html
जौनपुर। लायंस क्लब पवन द्वारा नगर के टीडी कालेज के बगल में स्थित साईं मंदिर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया जहां क्लब के अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करके हमें बड़ी खुशी मिल रही है। कार्यक्रम संयोजक ला. धर्मेन्द्र रघंवुशी सहित क्लब के सभी सदस्यों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बराबर होते रहेंगे। अन्त में श्री जायसवाल ने बताया कि संस्था के अगले कार्यक्रम में हम गरीबों को राशन बांटने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर ला. सुरेन्द्र प्रधान, ला. दिनेश जायसवाल, ला. ज्ञान सिंह, ला. विष्णु सेठ, ला. अजीत जायसवाल, ला. अशोक अग्रहरि, ला. विरेन्द्र साहू, ला. आनन्द साहू, पूर्व सचिव ला. विजय मौर्य, ला. रजत सोनी, ला. ओम सेन आदि मौजूद रहे।