निषाद समुदाय ने बनायी प्रदर्शन की रणनीति
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_634.html
जौनपुर। निषाद मछुवारा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु प्रदर्शन तथा लाठी चार्ज व गोली चलाने के विरोध में निषाद समाज की एक बैठक सिद्धार्थ उपवन में सुरेन्द्र निषाद की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गयी। जिसमें वक्तओं ने निषाद मछुवारा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने विषयक बिन्दु पर गोरखपुर मगहर में किये गये प्रदर्शन में शासन प्रशासन द्वारा गोली चलाये जाने से अखिलेश निषाद की मौत की घोर निन्दा की गयी। मृतक के परिजन को 50 लाख मुआवजे की मांग की गयी। इसके साथ ही दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही करने व निषाद समाज का उत्पीड़न ने करने की मांग की गयी। बैठक में तय किया गया कि 30 जून को आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में सद्भावना पुल से जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। इसमें भारी संख्या में समाज के लोगों से मौजूद होने की अपील की गयी। बैठक में तिलकधारी निषाद, फूलचन्द, कल्पनाथ, राजकुमार, राजनाथ, मनोज, सविन्द्र,मूलचन्द, मनांेज, रत्तीलाल, बांके लाल, संजय निषाद, रमाकान्त, सीताराम,जीत बहदुर, होरी लाल आदि मौजूद रहे।