वाराणसी से आया पानी जब्त
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_625.html
जौनपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक पिकअप जीप से पाउच में भरे पानी को कब्जे में ले लिया है। यह पानी वाराणसी से जौनपुर में बेचने के लाया गया था। टीम के अनुसार यह पानी मानक अनुसार नही है ना किसी ब्राडेड कम्पनी का है।
जौनपुर के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी इन दिनो अवैध रूप से मिनिरल वाटर बेचने वालो के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा। जिसके कारण पर चलने वाले कई पानी के कारोबारी अपना व्यापार समेट लिया है। अब स्थानीय दुकानदार वाराणसी से पानी की सप्लाई मंगाकर पानी बेच रहे है। इस बात की जानकारी अधिकारियों को हुई तो आज घेराबंदी करके एक एक पिकअप जीप पर लादकर लाई गयी पानी को जब्त कर लिया है।
जौनपुर के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी इन दिनो अवैध रूप से मिनिरल वाटर बेचने वालो के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा। जिसके कारण पर चलने वाले कई पानी के कारोबारी अपना व्यापार समेट लिया है। अब स्थानीय दुकानदार वाराणसी से पानी की सप्लाई मंगाकर पानी बेच रहे है। इस बात की जानकारी अधिकारियों को हुई तो आज घेराबंदी करके एक एक पिकअप जीप पर लादकर लाई गयी पानी को जब्त कर लिया है।