जौनपुर। बुध्दवार की देर शाम जौनपुर में मानसून ने जोरदार दस्तक दे दिया है। करीब 7 बजे तेज हवाए चलनी शुरू हुआ तो आधे घंटे बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी। बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है। लोगो को गर्मी से राहत मिली है। उधर किसानो के चेहरे भी खिल उठे है।
दस्त की दस्तक? मानसून की दस्त कभी सुना नहीं 😄
जवाब देंहटाएंदस्त की दस्तक? मानसून की दस्त कभी सुना नहीं 😄
जवाब देंहटाएं