स्वस्थ्य रहने के लिए योग से जुड़े
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_621.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानन्द केन्द्रीय पुस्तकालय के हाल में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों ने योग को सदैव जीवन से जोड़े रखने का संकल्प लिया। प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षक सतीश सेठी एवं अमित आर्य द्वारा योग के आसनों का संगीत के साथ प्रदर्शन किया गया। जिसका अनुसरण प्रतिभागियों ने किया। विश्वविद्यालय की ओर से अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0बीबी तिवारी ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ. एम हसीन खान ने विवेकानन्द पर ‘केन्द्रित व्यक्तित्व का विकास’ पुस्तक का वितरण कराया। योग प्रशिक्षकों के साथ आयोजकों ने पौधरोपण भी किया। योग प्रशिक्षकों को पीपल का पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन डा. एचसी पुरोहित एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. वीडी शर्मा ने किया। इस अवसर पर डा. अविनाश पाथर्डीकर, डा. मनोज मिश्र, डा. एसपी तिवारी, डा. अवध बिहारी सिंह सहित परिसर के महिलाओं, बच्चों समेत तमाम ग्रामीणों ने शिरकत की। इसी क्रम में टीडी कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य एमसिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, व रामआसरे ने योग साधना, सूच्म व्यायाम, प्राणायाम, अनुरोम विलोम, कपाल भाति, भ्रमरी और ध्यान का अभ्यास साथ ही दिनचर्या को व्यवस्थित करने करने का सुझाव दिया तथा योग की विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले पूर्व कुलपति डा0 कीर्ति सिंह, अशोक कुमार सिंह, डा0 यूपी सिंह प्राचार्य न कार्यक्रम की शुरूआत। सांसद केपी सिंह ने सिंह ने कहा कि योग से स्वास्थ्य की रक्षा होती है। नियमित रूप से योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहेगा। इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए कार्यक्रम के संयोजक डा0 अरविन्द कुमार रहे तथा संचालन डा0 समर बहादुर सिंह सिंह ने किया।