गोंड समाज ने वीरांगना महारानी दुर्गावती का मनाया बलिदान दिवस
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_599.html
जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा द्वारा गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया जिसके परिप्रेक्ष्य में जिलाध्यक्ष जगदीश गोंड के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टेªट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ करते हुये उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलित करते हुये आदिशक्ति बड़ादेव की पूजा-अर्चना की गयी। इस दौरान उपस्थित भीड़ को सम्बोधित करते हुये जनार्दन गोंड एडवोकेट ने कहा कि गोंड समाज का इतिहास गौरवशाली है। गोंड समाज को अपने इतिहास का अध्ययन करके अपने स्वाभिमान को जगाना होगा। इसी क्रम मंे उपस्थित सभी वक्ताओं ने गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया। इस अवसर पर सुनील गोंड, महेश लाल, कामेश्वर, कोमल, दयाशंकर, नन्द किशोर, कामेश्वर, कोमल प्रसाद, चांद रतन, अखिलेश, राजनाथ, लहुरी, जगदश, राजेश, फिरतू राम, माता प्रसाद, सुक्खू, जोगेन्दर, रामदुलार, आशाकांत, फूलचन्द्र, भुलना देवी, मन्ना लाल, उषा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में सदर विस अध्यक्ष विनोद गोंड ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।