होम्योपैथिक डीलरों ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_596.html
जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति एवं होम्योपैथिक डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर पालिका के टाउन हाल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिये संस्था को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने से गरीबों एवं जरूरतमंदों की प्रत्यक्ष रूप से मदद की जाती है जो सराहनीय है। इसी दौरान समिति के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रवि श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि श्री टण्डन का स्वागत करते हुये नगरवासियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में डा. अशोक अस्थाना, डा. संजय श्रीवास्तव, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. सत्येन्द्र सिंह, डा. शशि प्रकाश श्रीवास्तव, डा. सूरज जायसवाल, डा. बीडी पाण्डेय, डा. पीके श्रीवास्तव, डा. राजेश अस्थाना, डा. नवाब सिंह, डा. सौरभ गुप्ता ने मरीजों को उचित सलाह देते हुये दवा आदि दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप अस्थाना ने किया। इस अवसर पर विजय अस्थाना, रमेश दत्त श्रीवास्तव, शशिमोहन अस्थाना, आलोक रंजन, मुन्नू जी, मनीष गुप्ता, विवेक कुमार, गणेश कुमार, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, गंुजन कुमार, राजकुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।