विवाद निपटा, पत्नी हुई विदा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_586.html
जौनपुर । सुलह समझौता केन्द्र दीवानी न्यायालय के संधिकर्ता डा0 दिलीप कुमार सिंह द्वारा पति पत्नी का विवाद विदाई कराकर निस्तारित कर दिया गया। ज्ञात हो कि मुकदमा अपराध संख्या 203/2015 नीलम पति अनुज दहेज अधिनियम अंतर्गत थाना सुजानगंज जिला जौनपुर मुकदमें का विचारण चल रहा था। इस अवसर पर जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर लुकमानुल हक तथा सचिव/सिविल जज मृदुल कुमार मिश्रा, अधिवक्तागण डाॅ0 धीरेन्द्र्र कुमार शुक्ला एवं सुश्री पूजा तथा लिपिक रामजी मौर्य अनुसेवक राजेश कुमार यादव सहित उभयपक्षों के लोग उपस्थित रहे।