जंगली सुअर के हमले में पूर्व प्रधान समेत आठ घायल
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_584.html
खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में सोमवार को जंगली सुअर
के हमले में पूर्व प्रधान समेत आठ लोग घायल हो गये।घायलों को निजी
चिकित्सकों से इलाज कराया गया।ग्रामीणों ने घेराबन्दी कर जंगली सुअर को मार
गिराया।मानीकला निवासी भारतराम बिन्द(55) सुबह कृषि कार्य हेतु खेत में
गये थे।अचानक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया।गम्भीर रूप से घायल भारत
जिला अस्पताल में भर्ती हैं।इसी तरह दोपर बाद मवईं गांव में जंगली सुअर के
हमले में पूर्व प्रधान प्यारेलाल यादव(48), राम अवध(40), चन्द्रेश(35), पवन
यादव(18), स्वामीनाथ(45), रामस्वारथ(46) और अमर सिंह (22) घायल हो गये।