सेंट्रल सर्वर से जोड़ा गया जिला कोषागार कार्यालय

जौनपुर : जिला कोषागार कार्यालय को अब बजट व डीए के लिए सेंट्रल सर्वर लखनऊ को डेटा नहीं भेजना पड़ेगा। वजह कि जिला कोषागार कार्यालय को सेंट्रल सर्वर लखनऊ से जोड़ दिया गया है। ऐसे में जनपद के कोषागार की कार्य प्रणाली सेंट्रल सर्वर के सहारे ऑनलाइन हो गई है। इससे घंटों का काम फौरन हो जा रहा है। डेटा पारदर्शी होने पर जिला कोषागार पहली प्रयास में सेंट्रल सर्वर लखनऊ से जुड़ गया। इसके लिए निदेशक ने वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय राय को प्रशस्ति पत्र भी भेजा है।
पूर्व में ट्रेजरी कार्यालय के सारे कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। इसके तहत पूरे जिले में 72 आहरण वितरण अधिकारी, 199 सरकारी कार्यालय हैं। सरकारी विभाग व वहां काम करने वाले कर्मचारियों के सारे आंकड़े ऑनलाइन रहते हैं। कुछ दिन पहले सेंट्रल सर्वर से सिर्फ कोषागार कार्यालय को जोड़ने की कवायद की गई। इसमें डेटा में कोई गड़बड़ी या त्रुटि न होने पर यह पहले ही प्रयास में ऑनलाइन हो गया। निदेशक कोषागार लोरिक यादव ने कहा कि वरिष्ठ कोषाधिकारी जौनपुर व कोषागार के कर्मचारियों द्वारा कोषागार के आंकड़ों में कोई त्रुटि न होने के कारण तकनीकी निदेशक एनआईसी वरूण नांगिया ने सराहना की। 44 कोषागारों में मात्र जौनपुर कोषागार के आंकड़ों में कोई समस्या नहीं दिखी। इसके लिए महालेखाकर द्वारा भी प्रशंसा की गई। 

Related

जौनपुर 4940571867112936785

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item