पत्नी के हत्यारे के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दर-दर भटक रहा पति

   जफराबाद। पत्नी के हत्यारे के विरूद्ध कार्यवाही के लिए उसका पति माह सितम्बर 2014 से दर-दर भटक रहा है परन्तु अभी तक हर जगह से उसे निराशा ही हाथ लगी है।
    रतन सिंह परमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम हौज खास, थाना जफराबाद ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पट्टीदार ने चोरी से उसकी एक भैंस 24 सितम्बर 2014 को दूसरे के हाथ बेच दिया गया। सूचना देने पर पुलिस ने मुकदमा संख्या-137/14 लिख तो लिया परन्तु पट्टीदार को गिरफ्तार नहीं किया। पट्टीदार ने पुलिस से साजिश कर 27 सितम्बर 2014 को मुझे जेल भिजवा दिया और इधर मौके का फायदा उठाकर 29 सितम्बर 2014 को रात में मेरी पत्नी लक्ष्मी सिंह की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को घर से थोड़ी दूर पर स्थित रेलवे लाइन के किनारे डाल दिया गया। पुलिस मेरी पत्नी लक्ष्मी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज तक दोषी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। रतन सिंह ने बताया कि इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाई गयी तो उनके द्वारा न्याय की बजाय दुबारा यहां न आने की धमकी ही मिली।

Related

जौनपुर 7399159145457533843

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item