जुआ खेलते चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_549.html
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र अन्र्तगत मोहल्ला परमानपुर में चार लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से 720 रूपया बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी जुआरियों में गुलशन सोनकर पुत्र भुलई , लक्ष्मण सोनकर पुत्र मख्खनलाल , श्रीद्यान्त पुत्र कामता सोनकर , महेश कुमार पुत्र लेखई सोनकर सभी परमानपुर के विरूद्व थाना कोतवाली पर 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर चालान सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेजा गया। ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र में दर्जनो स्थानों पर लाखों का जुआ और सट्टेबाजी का खेल पुलिस सरंक्षण में चलता है जहां पुलिस गिरफ्तारी के लिए नहीं वसूली के लिए जाती है। दिखावे के लिए चार जुआरियों को पकड़कर सक्रियता का परिचय दे रही है।