लामबन्द होकर संघर्ष करना जरूरी
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_533.html
जौनपुर। एसयूसीआई पार्टी के जिला कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार शुक्ल, श्री पति सिह ने विशेषरपुर, बैसपार चकजद्दू, चपरामऊ आदि गांवांें में जनसम्पर्क कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराया तथा शिवगुलामगंज बाजार में जनसभा की। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीण कुमार शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संशोधित भूमि अधिग्रहण नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि यह अंग्रेजों द्वारा 1894 में बने भूमि अधिग्रहण कानून से ज्यादा खतरनाक व जनविरोधी है। इसके खिलाफ देश की जनता को लामबन्द होकर जुझारू संघर्ष चलाना होगा। मिथिलेश मौर्य, इन्द्र कुमार शुक्ल ने राजमार्ग 56 पर बाईपास बनाने हेतु पुनः सक्रियता दिलाने की कोशिशों की जोरदार विरोध करते हुए इसे किसान मजदूर विरोधी बताते हुए जनपद के सभी किसान मजदूरों का आह्वान किया कि वे एकजुट होकर संकल्प ले कि इस योजना को किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगें। क्योकि इसके पीछे शासन की बदनीयती काम कर रही है। बाईपास बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। कामरेड जगदीश चन्द अस्थाना ने अपने सम्बोधन में कहा कि दक्षिण पंथी दल जनता के नहीं पुजीपतियों के हितैषी है। देश में आम जनता के हितों की राजनीति करने वाली एसयूसीआई ही है। जो राजनैतिक चेतना पैदा करने का काम कर रही है। उसका प्रयास है कि राजनैतिक चेतना वर्गीय दृष्टिकोण से जनता में पैदा हो। सभा की अध्यक्षता श्रीपति सिंह संचालन महेन्द्र कुमार ने किया।