महिला की मौत पर चक्का जाम
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_523.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल सुमित्रा देवी की मौत के मामले में ग्रामीणों ने गुरूवार को समाधगंज बाजार में चक्का जाम कर दिया। जिससे जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गयी। कई घण्टे चले चक्का जाम के दौरान प्रशासन के आस्वासन पर जाम समाप्त हुआ। जाम के दौरान बसों तथा अन्य वाहनों में फंसे यात्री पानी के लिए तरास रहे थे।