डाक्टर साहब की कई जगह तैनाती , फार्मासिस्ट ढूढ़ रहा अपने ईट भट्ठे का मज़दूर , अस्पताल राम भरोषे

जलालपुर।स्थानीय विकास  खण्ड पर पशु चिकित्सक को लगभग एक महीने से नदारत रहने से पशु पालको को भारी परेशानियो का सामना उठाना पड़ रहा है।  पशु चिकित्सक के लापरवाही का आलम यह है कि मई महीने से लेकर अब तक मात्र 25 व 29 मई को ही उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर किया है मात्र चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी रमाशंकर सिंह ही उपस्थित थे एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होने बताया कि  फर्मासिस्ट आये थे परन्तु उनके भटठे के पथेरा भाग गये है हस्ताक्षर बनाकर पथेरो को ढूढने गये है जब डाक्टर के बारे मे पूछा गया तो उन्होने बताया कि डाक्टर साहब को कई जगहो का चार्ज है इस लिये वे यहॅा कभी कभार आते है पशु चिकित्सक के लापरवाही के चलते गाॅव वाले अपने पशुओ के इलाज के लिए दर दर भटकने के लिए मजबूर है इलाज के अभाव मे कई पशु तड़प तड़प कर दम तोड़ दे रहे है। वही झोला छाप पशु डाक्टरो के पास जाने के लिए लोग मजबूर है  मजबूरी का फायदा उठाकर डाक्टर मोटी रकम वसूल रहे है जिसको लेकर जनता मे आक्रोश ब्याप्त है। रामभरोसे चल रहे इस चिकित्सालय के दिन कब बहुरेंगे यह तो आने वाला दिन ही बता पायेगा।

Related

जौनपुर 130841042733954597

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item