कैबिनेट मंत्री के खिलाफ फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची एक नाबालिग लड़की

जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में आज एक नाबालिग लड़की कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव पर जमीन कब्जा करने का और उगे हरा पेड़ काटने आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत करने पहुंची थी। हलांकि उस समय कोई अधिकारी मौके पर मौजूद न होने कारण वह मायूस होकर वापस लौट गयी। उसका आरोप है मेरी जमीन पर उगे पेड़ो को मंत्री के इशारे पर उनके गुर्गे काट रहे है। एसडीएम सदर, लाईनबाजार थाने की पुलिस की इसकी सूचना दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। जब खुद पेड़ काटने से मना करने मौके पर गयी तो वहां पर मौजूद लोगो मुझे भद्दी भद्दी गालियां देकर भगा दिया।
उधर कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने सारे आरोपो को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सरासर गलत और बेबुनियाद है। यह मेरी छवि विगाड़ने की साजिश मेरे राजनितिक विरोधियो द्वारा रची गयी  है। लेकिन साच आच नही आती है। 
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मदारपुर मोहल्ले के निवासी उषा मौर्या नामक एक महिला पिछले दो वर्षो से कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव पर अपनी जमीन हड़पने का अरोप लगा रही है। उसका आरोप है कि मंत्री ने कागज में हेराफेरा कराकर पचहटिया गांव में हमारी कीमती जमीन अपने साथ रहने वाले एक युवक नाम लिखवाकर उस कब्जा कर लिया है। आज उसी की पैरवी करने उषा लखनऊ गयी हुई है। उषा की बेटी उजाला ने बताया कि इस बात जानकारी होते ही मंत्री ने अपने गुर्गो को भेजकर मेरी जमीन पर उगे पेड़ो को कटवा रहे है। इसकी जानकारी मैने एसडीएम ,एसओ लाईनबाजार और चौकिया धाम चौकी इंचार्ज को दिया। लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण मै डीएम से शिकायत करने आयी थी लेकिन मौके पर डीएम नही मिले। उधर इस मामले पर चौकियां चौकी प्रभारी ने बताया कि यह बात मेरे संज्ञान आते ही मैने दो सिहपाहियों को भेजकर पेड़ काट रहे लोगो को भगा दिया है।

Related

जौनपुर 2567792104137182151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item