वर्षा से खेत लबालब, मकान ध्वस्त

जौनपुर। रिमझिम फुहारों की बरसात जारी है। वर्षा से खेत खलिहान भर गये है और रास्तों पर जलजमाव होने से मुसीबत पैदा हो रही है। किसानों को धान की बेहन की सिचाई से मुक्ति मिल गयी है। किसान खेतों में व्यस्त हो गये है। धान लगाने के लिए खेतों को तैयार किया जा रहा है। उधर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़क और गलियों में चलना दुश्वार साबित साबित हो रहा है। सड़क पर ठेला और खोमचा लगाने वालों के धन्धे में गिरावट आ गयी है। तमाम लोग ऐसे है जिनके धन्धे ही ठप हो गये है। रविवार को रातभर तथा सोमवार को सवेरे से ही बारिश थम थम कर हो रही है। इससे लोगों को नित्य के काम करने में मुसीबत पैदा हुई। बीच बीच में दस बीस मिनट के लिए बारिश रूकती है और अषाढ़ में सावनी फुहार पड़ने लगती है। लोगों को भीगते हुए अपने कार्यो को करना पड़ता है। वर्षा से अनेक प्रकार की मुसीबते पैदा हो रही है। बारिश से घरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Related

खबरें जौनपुर 785621373355661364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item