डीएम का आदेश नहीं मानता बिजली विभाग
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_492.html
जौनपुर। बिजली विभाग जिलाधिकारी के निर्देश को नहीं मानता। इस बात का पता तब लगा जब शहर के मोहल्ला ताड़तला में अतिक्रमण के लिए शिकायत की गयी तो जिलाधिकारी ने दुबारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर बिजली का मेन केबिल जमीन से चार फिट ही ऊपर था। उस समय बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने बिजली आपूर्ति ठप करायी जब जाकर जिलाधिकारी तार पार करके गये और निरीक्षण किया। उसी समय अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि तत्काल ऊपर किया जाय लेकिन आज तक तार ऊपर नहीं कराया गया। मोहल्लेवासियों को खतरा बना हुआ है। बिजली विभाग जिलाधिकारी के आदेश का पालन एक महीने बाद नहीं किया तो उसकी लापरवाही खुलकर सामने आयी।