नदी में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 गुरूवार की शाम चन्दन के परिजनों व नाविक व उसके साथियों में हुई थी मारपीट।
परिजनों एवं ग्रामीणोें के कड़े विरोध के बाद पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।
गौराबादशाहपुर थाने में चार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज।
   जफराबाद। स्थानीय क्षेत्र के अन्र्तगत जमैथा गांव में शुक्रवार को सुबह नदी के किनारे गांव के ही एक 18 वर्षीय युवक का शव पाये जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा परिजनों एवं ग्रामीणों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाये और शव को पुलिस को न देने की ठान ली। मौके पर पहुॅची जफराबाद पुलिस एवं सी0ओ0 सिंटी द्वारा काफी समझाने के बाद पुलिस ने किसी प्रकार से युवक के शव को कब्जे में ले पाई। पुलिस ने तुरन्त पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उधर मृत युवक के परिजनों के तहरीर पर गौराबादशाहपुर पुलिस ने जमैथा गांव के चार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
    बीते गुरूवार को जमैथा गांव निवासी उमेश चन्द मौर्य अपने कुछ मित्रों के साथ चन्दन पुत्र दिनेश मौर्य की बुआ को ठेकमा आजमगढ़ से लिवाकर घर वापस आ रहे थे। शाम होने के कारण लोगों ने सोचा नाव द्वारा नदी पार कर जल्दी जमैथा गांव पहुॅचने का निर्णय लिया और नदी के किनारे आ गये। लोगों ने नदी में दूसरी ओर मौजूद नाव चलाने वाले नाविक को अपनी नाव को तुरन्त पास ले आने की आवाज लगाई। बताया जाता है कि जब सभी लोग नाविक के नाव पर सवार हो गये तो नाविक व उसके साथियों ने नाव पर मौजूद चन्दन की बुआ के साथ छेड़खानी करने लगे। नाविक व उसके साथियों द्वारा छेड़खानी व विवाद करने की सूचना जब चन्दन व उसके भाई कुन्दन को हुई तो वे भी तुरन्त मौके पर पहुॅच गये। उमेशचन्द, कुन्दन व चन्दन आदि द्वारा विरोध करने पर नाविक व उसके साथी मारपीट करने लगे और नाव को वहीं पर उलट दिया तथा चन्दन को पकड़ कर अपने साथ लिवा गये। घटना की जानकारी जब सी0ओ0 सिटी केराकत को हुई तो वे मौके पर पहुॅच कर नाविक व उसके साथियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बजाय दोनों पक्षों को बुरा भला कहकर वापस चले गये। शुक्रवार को सुबह जब अखड़ों देवी घाट के पास गोमती नदी के किनारे चन्दन का शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस को कोसते हुए शव पुलिस को न दिये जाने की ठान ली। सूचना पर मयफोर्स पहुॅचे जफराबाद थानाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव एवं सीओ सिटी अभिषेक सिंह काफी देर तक परिजनों व ग्रामीणों का विरोध झेलने के बाद किसी प्रकार से उन्हें समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मारपीट का घटनास्थल गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र में होने के कारण चन्दन के परिजनों की तहरीर पर गौराबादशाहपुर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Related

जौनपुर 2337874804960695704

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item