सड़क निर्माण में धांधली, ग्रामीणों ने काम रोका
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_474.html
जौनपुर । जिले के सुइथा कला विकास खण्ड के भगासा-रामनगर सम्पर्क मार्ग के निर्माण में मानकों का उल्लंघन और धांधली बरते जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा क्षेत्रीय युवा नेता राहुलप्रताप सिंह के नेतृत्व में रहीपुर गांव के पास निर्माण कार्य ठप करवा दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दवा की तरह तारकोल का छिड़काव करके गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण की खानापूर्ति की जा रही है। इससे सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है तथा चन्द दिनों बाद ही सड़क फिर जर्जर हो जायेगी। विभाग की कमीशनखोरी का खामियाजा ग्रामीण भुगतेगें जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एक आरे जहां प्रान्तीय खण्ड द्वारा निर्माण करायी जाने वाली सड़क में ठेकेदार की कार्यशैली पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौन धारण किये हुए है वहीं मानक के प्रतिकूल कराये जा रहे सड़क निर्माण से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बारे मंे अधिशासी अधिकारी दिनेश चन्द गुप्ता ने कहा है कि शिकायत को देखते हुए निरीक्षण हेतु एई अशोक कुमार को मौके पर भेज दिया गया है। सड़क निर्माण में यदि अनियमितता पायी गयी तो तत्काल उचित कार्यवाही कर समस्या का निदान कराया जायेगा। इस अवसर पर दिनेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद उपाध्याय,सर्वेश विक्रम सिंह, गायत्री, जड़वाती,रमेश उपाध्याय, दया राम ,मनोज आदि मौजूद रहे।