पत्रकार हत्या की सीबीआई जांच की मांग
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_473.html
जौनपुर। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने शाहजहां पुर के पत्रकार गजेन्द्र सिंह की निर्मम हत्या की सीबीआई जांच तथा पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम धनी बिन्द ने कहा कि जब जनता की समस्या व गरीबों की आवाज पत्रकार व मीडिया सरकार के पास पहुंचाती है। जब प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पत्रकार और गरीब जनता सुरक्षित नहीं है तो उत्तम विकास का ढांचा नहीं बना सकती। सपा सरकार के गुण्डा राज में हर तबका परेशान है। आम जनता ही नहीं व्यापारी से लेकर अधिकारी तक को सत्ता का सरंक्षण प्राप्त है। प्रदेश में सिर्फ गुण्डे और माफिया ही नहींे उनके मंत्री और विधायक भी कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। मृत पत्रकार के परिजनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि किसी मंत्री की भैस चोरी हो जाती है तो पूरा शासन प्रशासन हरकत में आ जाता है। जबकि आम जनता की मांगों को सरकार नजरअंदाज करती है। ज्ञापन देने वालों में रामप्रसाद निषाद, रामधनी केवट, रामसचन सहानी, राम प्रताप बिन्द, राम मिलन भगत, साहब लाल बिन्द आदि मौजूद रहे।