फाइलें बन रही कीटों का भोजन
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_471.html
जौनपुर। सरकारी कार्यालयों में अभिलेखों को रखने का उचित इन्तजाम न होने तथा विभागों के लापरवाही से कागजात और जरूरी फाइलें कीटों का भोजन बन रही है। अधिकतर कार्यालयों में फाइले इधर उधर फेकी रहती है और उनपर वर्षो से जमी धूल भी साफ नहीं किया जाता। इससे कागज सड़ जाता है और उसे कीड़े नष्ट कर रहे है। जल निगम की फाइले सड़ रही है और उनका पुरसाहाल कोई नहीं है। यदि कभी उच्चस्तरीय अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए आते है तो उसे कपड़े आदि से ढक दिया जाता है और जरूरत पड़ने पर इन्ही फाइलों के लिए लोगों को दुश्वारियों से दो चार होना पड़ता है। प्रशासन इस बारे में गंभीर नहीं हो रहा है और अभिलेखों के रख रखाव में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने से परहेज करता है।