लायन्स क्लब चौराहे का निर्माण कार्य शुरू
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_463.html
जौनपुर। शहर में हो रहे सुन्दरीकरण व चैराहों के निर्माण की कड़ी में स्थान कोतवाली चौराहे के आगे चाॅद मेडिकल के पास स्थिति चौराहे के निमार्ण का जिम्मा लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा लिया गया है। आज से इस चौराहे के निमार्ण का कार्य शुरू हुआ। संयोजक महेन्द्र नाथ सेठ एवं संस्था के पदाधिकारी ने चौराहे का शिलान्यास करते हुए ईट-मसाला रखी। और चैराहे का निमार्ण कार्य शुरू हो गया।
इस अवसर पर महेन्द्र नाथ सेठ ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि शहर के सुन्दरीकरण की कड़ी में इस चौराहे का निर्माण किया जा रहा है। जौनपुर ऐतिहासिक शहर है, और इस चौराहे से शाही किला, शाही पुल, अटाला, बड़ी मस्जिद, लाल दरवाजा, चार अंगूल, मस्जिद, इमामबाड़ों व ऐतिहासिक मंदिरों व पूर्वाच़ल विश्वविद्यालय को रास्ता जाता है। इस लिए इस चौराहे को लाल पत्थर को तराश कर बनाया जा रहा है। संयोजक ने भानु चन्द्र गोस्वामी जिलाधिकारी की प्रेरणा से चौराहे का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। 50 दिनों में चौराहा तैयार कर लेने कि योजना है। जोन चेयरमैन डाॅ0 क्षितिज शर्मा ने अध्यक्ष मुस्तफा व संयोजक महेन्द्र सेठ की सराहना करते हुए कहा कि इन लोगों के प्रयास से ये स्थाई प्रोजेक्ट शुरू हुआ।
इस अवसर पर डाॅ0 कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 अजीत कपूर, डाॅ0 मदन मोहन वर्मा, सचिव राधेरमण जायसवाल, अरूण त्रिपाठी, शकील अहमद, एस0एम0 अब्बास आरिफ, अश्वनी बैकर, रामकुमार साहूू, अशोक मौर्या, शिवानन्द अग्रहरी, राकेश जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेशचन्द्र गुप्ता, घनश्याम साहू, नरेश सेठ, मनोज चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महेन्द्र नाथ सेठ ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि शहर के सुन्दरीकरण की कड़ी में इस चौराहे का निर्माण किया जा रहा है। जौनपुर ऐतिहासिक शहर है, और इस चौराहे से शाही किला, शाही पुल, अटाला, बड़ी मस्जिद, लाल दरवाजा, चार अंगूल, मस्जिद, इमामबाड़ों व ऐतिहासिक मंदिरों व पूर्वाच़ल विश्वविद्यालय को रास्ता जाता है। इस लिए इस चौराहे को लाल पत्थर को तराश कर बनाया जा रहा है। संयोजक ने भानु चन्द्र गोस्वामी जिलाधिकारी की प्रेरणा से चौराहे का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। 50 दिनों में चौराहा तैयार कर लेने कि योजना है। जोन चेयरमैन डाॅ0 क्षितिज शर्मा ने अध्यक्ष मुस्तफा व संयोजक महेन्द्र सेठ की सराहना करते हुए कहा कि इन लोगों के प्रयास से ये स्थाई प्रोजेक्ट शुरू हुआ।
इस अवसर पर डाॅ0 कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 अजीत कपूर, डाॅ0 मदन मोहन वर्मा, सचिव राधेरमण जायसवाल, अरूण त्रिपाठी, शकील अहमद, एस0एम0 अब्बास आरिफ, अश्वनी बैकर, रामकुमार साहूू, अशोक मौर्या, शिवानन्द अग्रहरी, राकेश जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेशचन्द्र गुप्ता, घनश्याम साहू, नरेश सेठ, मनोज चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।