प्री-मानसून के चलते दूसरे दिन भी बारिश
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_448.html
फोटो : कपिल गुप्ता |
जनपद में गुरूवार की सुबह से ही बादल अठखेलियां खेलता रहा। कभी आसमान में बादल छा जाए तो कभी मौसम खुलने से बादल गायब हो जाए। भगवान भाष्कर फिर अपने तेज से लोगों को गर्मी देते रहे। जिससे दिनभर धूप व छांव की भी स्थिति बनी रही। बारिश होने से किसान अपने खेतों की जुताई की तैयारी में लग गए। जिससे फसलों की समय से बुआई हो सके। वहीं हल्की बारिश से आम के फल पकने लगेंगे। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को कुछ सायं एक घंटे हुई बारिश से काफी राहत महसूस हुई है। बारिश बंद होने के बाद काफी संख्या में लोगों ने घरों से बाहर निकलकर ठंडे मौसम का नजारा लिया। वही सछ्वावना पुल पर काफी भीड़ देखी गई।