नियुक्ति पत्र के लिए किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_446.html
जौनपुर। जूनियर नियुक्ति मोर्चा ने 29334 गणित एवं विज्ञान के अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र देने की मांग को लेकर जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौपा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष इन्दु प्रकाश यादव ने बताया कि गणित व विज्ञान की भर्ती प्रक्रिया अगस्त 2013 से प्रारंभ हुई। इसी वर्ष में सात चरणों में काउसिलिंग विगत एक वर्ष ही पूरी हो चुकी है। जिसमें सभी अभ्यर्थी चयनित कर लिये गये है। हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा बीते 30 अप्रैल को 15 दिन में नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया जा चुका है। आठ मई को हाईकोर्ट द्वारा भर्ती पर किसी प्रकार को रोक नहीं है फिर भी सरकार और शिक्षा अधिकारियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निुयुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ वे आस्वासन देकर टाल देते है और किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करते। जिससे अभ्यर्थी मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है। शिक्षक मानसिक अवसाद व कुण्ठा से ग्रसित है। शासन के रवैये से नाराज अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र न जारी करने पर 22 जून को इलाहाबाद शिक्षा निदेशालय पर महाआन्दोलन की तैयारी में है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार नियुक्ति पत्र जारी नही करती तो निदेशालय पर धरना प्रदर्शन आमरण अनशन तथा आत्मदाह किया जायेगा। इसमें जनपद से भारी संख्या में शामिल होने की अपील संगठन द्वारा की गयी। इस अवसर पर सूरज यादव, लोकेश विश्वकर्मा, श्री प्रकाश, प्रदीप प्रजपति, अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।