धूमधाम से मनाया गया साईनाथ मंदिर का स्थापना दिवस
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_444.html
जौनपुर। सांई मंदिर शिवापार का तिसरा स्थापना दिवस रविवार को पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तो ने बाबा की दरबार में मत्था टेका भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया और साई भजन संध्या में साईनाथ की महिमा का गुणगान सुना।
जिले के सिरकोनी विकास खण्ड के शिवापार गांव में अमर बहादुर सिंह द्वारा स्थापित किये गये साईनाथ मंदिर का तिसरा स्थापना दिवस मनाया गया। आयोजको द्वारा पहले बाबा का सिंगार किया गया उसके बाद साईनाथ की आरती होने के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर साई भक्तो का भारी हुजुम उमड़ पड़ा। सभी ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद साई भजन संध्या में गायक कलाकर रतन मिश्र पंकज सिंन्हा ने बाबा की महिमा का ऐसा गुणगान किया कि भक्त पूरी रात साई भक्ति में लिन रहे।
इस कार्यक्रम विशेष भागीदारी राकेश सिंह डब्बू विशेष सिंह इच्छा समेत कई लोगो किया।
जिले के सिरकोनी विकास खण्ड के शिवापार गांव में अमर बहादुर सिंह द्वारा स्थापित किये गये साईनाथ मंदिर का तिसरा स्थापना दिवस मनाया गया। आयोजको द्वारा पहले बाबा का सिंगार किया गया उसके बाद साईनाथ की आरती होने के साथ ही विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर साई भक्तो का भारी हुजुम उमड़ पड़ा। सभी ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद साई भजन संध्या में गायक कलाकर रतन मिश्र पंकज सिंन्हा ने बाबा की महिमा का ऐसा गुणगान किया कि भक्त पूरी रात साई भक्ति में लिन रहे।
इस कार्यक्रम विशेष भागीदारी राकेश सिंह डब्बू विशेष सिंह इच्छा समेत कई लोगो किया।