किसान यूनियन ने मांगों को लेकर दिया धरना

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई के तत्वावधान में किसानों का बिजली बिल में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम पटेल ने कहा कि ओला वृष्टि से हुए फसल क्षतिपूर्ति राहत चेक में राजस्व कर्मियों द्वारा की जा रही धनउगाही को बन्द कराया जाय तथा राहत चेक सभी किसानों को तत्काल प्रदान किया जाय। एसबीआई मुंगराबादशाहपुर को पुराने स्थान से हटाया जाय। शारदा सहायक खण्ड 39 में हमेशा पानी की सुविधा दी जाय। जिससे किसानों की धान की बेहन व रोपाई हो सके। उन्होेने कहा कि किसानों के साथ धोखा एवं छल कपट किया गया है। चुनाव के समय वादा किया था। किसानों के सभी कर्ज को माफ कर दिया जायेगा। अब उनका कर्ज दो गुना हो गया है। इस शासनकाल में विधवा, विकलांग, गरीब लड़कियों की शादी में दो गुना अनुदान देने की कृपा करें। वक्ताओं ने कहा कि बिजली की दर बढ़ा दी गयी है जिसे वापस लिया जाय। प्रदेश में गुण्डा राज समाप्त किया जाय। यूनियन की समस्याओं को तहसील,ब्लाक व थाना स्तर के काम को निदान किया जाय। इस मौके पर राजबली गौतम, अजय कुमार गौतम, दयाशंकर पाण्डेय, चन्द्रबली, सूर्य लाल यादव, शंकर लाल सरोज, कृपा शंकर पाण्डेय ने सम्बोधित किया।

Related

जौनपुर 1504534171235068125

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item