पुलिस पर भारी पड़ी दबंग महिला नेता
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_442.html
लखनऊ। लखनऊ में दबंग महिला किसान नेता पुलिस पर भारी पड़ गई। पहले महिला
के गुर्गों ने पुलिस से बदतमीजी की फिर स्वयं महिला ने बीच चौराहे पुलिस को
खूब खरी खोटी सुनाई। साथ ही पुलिस की पकड़ में आए युवकों को छुड़ा ले गई।
पीजीआई थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर पुलिस बुधवार को दोपहर ऑपरेशन आलआउट चला रही थी। इसी बीच तीन बाइकों में 9 लड़के तेज रफ्तार से जाते दिखे। पुलिस ने बाइकें रोकी तो युवकों ने पुलिस को अर्दब में ले लिया और बाइक की चाबियां थानाध्यक्ष के सामने फेक दी और बोले अभी आकर बाइक घर दे जाओगे। इसी बीच लड़कों ने महिला किसान नेता को फोन कर दिया तो वह स्कार्पियो लेकर पहुंच गईं और उन्होंने थानाध्यक्ष को खूब खरी खोटी तो सुनाई ही युवकों को भी लेकर चलते बनीं और पुलिस खड़ी देखती रही।
पीजीआई थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर पुलिस बुधवार को दोपहर ऑपरेशन आलआउट चला रही थी। इसी बीच तीन बाइकों में 9 लड़के तेज रफ्तार से जाते दिखे। पुलिस ने बाइकें रोकी तो युवकों ने पुलिस को अर्दब में ले लिया और बाइक की चाबियां थानाध्यक्ष के सामने फेक दी और बोले अभी आकर बाइक घर दे जाओगे। इसी बीच लड़कों ने महिला किसान नेता को फोन कर दिया तो वह स्कार्पियो लेकर पहुंच गईं और उन्होंने थानाध्यक्ष को खूब खरी खोटी तो सुनाई ही युवकों को भी लेकर चलते बनीं और पुलिस खड़ी देखती रही।