बढ़ रहे एड्स रोगी, बजट का बन्दरबांट
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_439.html
जौनपुर। एड्स की रोक थाम में कई संस्थायें प्रत्येक वर्ष लाखों रूपये डकार जाती है और इन्हे स्वास्थ्य विभाग नजर अन्दाज कर सब कुछ देखता रहता है तथा योजनायें धरी की धरी की धरी रह जाती है। जिले में एड्स रोगी बढ़ते जा रहे है। एचआईवी संक्रमित और एड्स रोगियों के लिए काम करने वाली कई संस्थायें यहां संचालित है। ये संस्थायें जागरूकता बढ़ाने और उनका इलाज कराने का दावा करती है। इसके लिए लाखों का धन भी आबंटित किया जाता है। विभाग को पता भी नहीं चलता कि यहा कहां काम करती है। कितने लोगों को इन्होने जागरूक किया और कितनों को इससे लाभ पहुंचा। जिले में एड्स रोगियों की संख्या विस्फोटक होती जा रही है। आंकड़े बताते है कि इसकी संख्या पिछले साल से बढ़ी है। चाहे बीमारी के बढ़ते दायरे की वजह से अथव जागरूकता के अभाव के कारण लेकिन दोनों की स्थितियों में मरीजांे की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। ऐसे लोग बीमारी की वजह से न तो सुकून पाते है , न ही सामाजिक रूप से उन्हे सम्मान ही मिल पाता है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण सोसायटी और राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से ऐसे मरीजों को जागरूक करने के साथ ही उनके सम्पूर्ण इलाज का खर्च मुफ्त दिया जा रहा है। जिले स्तर पर आईसीअीसी, पीटीटीसीअी, एआटी सेण्टर स्थापित किये गये है। जहां मरीजों की जांच से लेकर सलाह का बन्दोबस्त किया गया है। इसके अतिरिक्त स्वययं सेवी संस्थाओं को भी जिम्मेदारी सौपी गयी है कि जागरूकता के माध्यम से लोगों के दिमाग से न केवल इस बीमारी को दूर करें बल्कि इस तरह के संभावित रोगियों को सेण्टर तक ले जाकर जांच करायें। मजेदार बात यह है कि जिले में कई एनजीओ संचालित है जिन्हे जागरूकता बढ़ाने के लिए लाखों का बजट दिया जाता है फिर भी नाम मात्र व दिखावे के लिए यदा कदा छोटी रैलियां और गोष्ठियां तक ही वे सीमित हैं।