भदोहीः शिविर में बेटी ने किया रक्तदान, बोली हूं गौरवान्वित

गोपीगंज (भदोही)। विश्व रक्तदान पखवारा के अंतरर्गत गुरुवार को जिले के गोपीगंज नगर में स्थित सामुदायिक अस्पताल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो चिकित्सकों समेत चार लोगों ने रक्तादन किया। इस दौरान एक लड़की ने भी अपना रक्त देकर आधी आबादी को गौरवान्वित किया। 14 जून को जिलाधिकारी प्रकाश बिंदू ने जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह में विश्वरक्तदान दिवस के मौके पर इस पखवारे का शुभारंभ किया था।
सामुदायिक अस्पताल में अयोजित रक्तदान शिविर में अपना रक्त देन के बाद युवा सोच की परिचायक 24 वर्षीय युवा बेटी सोनू मिश्रा ने कहा कि हमने अभी पहली बार रक्तदान किया है। इस दौरान हम अपने को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सोनू ने कहा कि हमारा दिया हुआ खून अगर किसी की जिंदगी बचाने में कामयाब होगा। इससे बड़ी हमारे लिए भला क्या उपलब्धि हो सकती है। वह ज्ञानपुर ब्लाक मुख्यालय में रहती हैं। इस दौरान डा. शंकर सुमन, डा. अभय सिंह ने के अलावा कठौता निवासी नीरज मिश्र ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. राजीव कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर डा. राजवीर कौर, कृष्णकुमार, सच्चिदानंद राय, आरपी पांडेय, पूनम उपाध्याय के अलावा दूसरे लोग मौजूद थे। लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में रक्तदान शिविर में भीड़ नहीं दिखी। जिससे कारण लोगों ने अधिक संख्या में रक्तदान नहीं किया।
नोटः इस खबर के साथ फोटो दूसरी मेल से जाएगी 

Related

पुर्वान्चल 1466686470400572671

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item