खतरा बनी मानव रहित क्रासिंग
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_431.html
जौनपुर। रेल मंत्रालय द्वारा जहां यात्रियों की सुविधाओं और जनपद के के लिए बड़ी -बड़ी घोषणायें की जा रही हैं। जबकि यहां दर्जनों मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही हैं और लोग मौत का शिकार बन रहे हैं लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि भी इस समस्या के निदान के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं। मानव रहित पर हरदम खतरा मडराता रहता है। इस मार्ग पर दिन रात आवागमन जारी रहता है। अनेक बार क्षेत्रीय लोगों ने रेल विभाग से फाटक लगवाने की मांग किया लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गयी। अब तक क्रासिंग पर दर्जनों घटनायें हुई और लोग मौत का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार बक्शा थाना क्षेत्र के गढ़ा बाघराय और बदलापुर क्षेत्र के उटरू खुर्द गांव का मानव रहित क्रासिंग क्षेत्रीय लोगों के लिए मौत का रास्ता बन रही हैं। सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि इस समस्या से अनजान बने हुए हैं। अभी कल ही सेमरी के मानव रहित क्रासिंग पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई।