लक्ष्मी बाई का बलिदान दिवस मनाया
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_429.html
जौनपुर। अमर शहीद वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई व झलकारी देवी के शहादत दिवस पर हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के क्रान्ति स्तंभ पर बुधवार को 158 वां बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगर बत्ती जलाकर रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हे अपनी श्रद्धांजलि दिया। जहां श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई और उनकी प्रिय सहेलियों ने लड़ते हुए 17 जून 1857 को शहीद हुई तब से हर साल लक्ष्मी बाई और उनकी सहेलियों का बलिदान दिवस मनाया जाता है। जिन महिलाओं के बलिदान से 68 साल बीते आजादी की खुली हवा में देश के सवा अरब लोग किन्तु उन बलिदानियों की याद में किसी को दो मिनट का मौका नहीं है। मंजीत ने कहा कि झलकारी बाई के तलवार के कौशल ने बर्तानियां हुकूमत के दांत खट्टे हो गये। आज उनकी शहादत पर महिलाओं को गर्व है। जिसका लोहा दुनियां मानता है। इस अवसर पर नगीना , कविता, जय सिंह , अजय सिंह, राजकुमार, पप्पू माली, धरम सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दिया।