जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार गांव में छापा मारने आयी मध्यप्रदेश की एसटएफ को जब अभियुक्त हाथ नहीं लगा तो आरोपी के नाबालिग भतीजे को उठा ले गयी और एक सप्ताह बाद भी बालक का पता नहीं लगने से परिजनों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी। उक्त गांव की जमिला अंसारी पत्नी जमील ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्रक में बताया कि बीत 9 जून को सवेरे पांच बजे मध्य प्रदेश की एसटीएफ उसके घर में घुस गयी और तलाशी लिया तथा उसे गालियां दिया। उसके 15 वर्षीय पुत्र शंहन्शाह को उइा कर अपने साथ ले गयी। उसके पुत्र का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। वह किसी अपराध में वांठित नहीं है। एसटीएफ उसके पुत्र को बन्धक बनाये है। उसे मुक्त कराया जाय।