वैश्य महासम्मेलन ने मनायी महान देशभक्त भामाशाह की जयंती
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_413.html
जौनपुर। वैश्य महासम्मेलन (अन्तर्राष्ट्रीय) के तत्वावधान में महान देशभक्त परम प्रतापी दानवीर भामाशाह की जयंती सोमवार को जायसवाल धर्मशाला में मनायी गयी जहां ों लाउपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सम्पादक कैलाशनाथ ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज हमें भामाशाह के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि सुभाष अग्रहरि, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजनाथ गुप्त, जिला प्रभारी अशोक बैंकर, जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने आज के युवाओं से भामाशाह के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करके आगे बढ़ने का आह्वान किया। अन्त में जिला सह प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि भामाशाह के योगदान को समझकर राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ सरकार ने भामाशाह योजना एवं भामाशाह सम्मान जैसी योजना चलायी है। कार्यक्रम का संचालन ओपी गुप्त एवं आगंतुकों के प्रति आभार आशीष गुप्ता ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुधीर साहू, सत्य प्रकाश गुप्ता, फूलचन्द्र गुप्ता एडवोकेट, राकेश जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, धु्रव जायसवाल, वेद प्रकाश, सुग्रीव जायसवाल, पवन जायसवाल, विनय जायसवाल, रमेश जायसवाल, हरिओम, केदारनाथ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।