लोहिया ग्राम अहिरौली में स्थिति बनी हुई है तनावपूर्ण

   जौनपुर। जनपद के एक लोहिया गांवसभा में घर जाने वाले मार्ग पर खम्भा गाड़ने का मामला निरन्तर तूल पकड़ रहा है, क्योंकि जहां इसको लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के यहां लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी जा रही है, वहीं मनबढ़ों का बढ़ा हौंसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिलाधिकारी के दरबार में दर्ज की गयी शिकायत के अनुसार यह मामला विकास खण्ड सिकरारा के अहिरौली गांव का है जहां के लोगों का कहना है कि ग्रामसभा में जाने के लिये खड़ंजा है जिसके आगे कच्चा चकमार्ग है। ग्राम प्रधान सहित कुछ अन्य लोगों द्वारा जबर्दस्ती रास्ते में खम्भा गाड़ दिया गया है जिससे आवागमन बाधित हो गया है। विरोध करने पर वे फौजदारी पर आमादा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की तो उन्होंने खम्भे को रास्ते से हटाने के लिये थानाध्यक्ष लाइन बाजार को आदेशित किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाये गये आरोप के अनुसार ग्राम प्रधान ने बिजली ठेकेदार से मिलकर प्रति खम्भा ग्रामीणों से दो हजार रूपया लिया जबकि बीपीएल कार्डधारकों के यहां खम्भा न लगाकर मानक के विपरीत गाड़ा गया है। ग्राम प्रधान की मनमानी का आलम यह है कि सेक्रेटरी आदि से मिलकर जो खड़ंजा ईंट बिछाने के साथ शौचालय बनवाया जा रहा है, सब मानक के विपरीत हो रहे हैं। शिकायत करने वालों में मनोज कुमार, जयसिंह यादव, सभाजीत यादव, बृज कुमार, ममता कुमारी, श्याम लाल, बृजराज, मो. सरफराज, चन्द्रभान, विरेन्द्र के अलावा अन्य लोग प्रमुख रहे।

Related

खबरें जौनपुर 5160163622821855672

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item