मैजिक पलटने से तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_407.html
जलालपुर(जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गाॅव समीप बुद्वार के शाम सवारी से भरी मैजिक अनियन्त्रित होकर खाई मे पलट जाने के कारण 3 ब्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये।बताते है कि मडि़याहूॅ से सवारी लाद कर जलालपुर जा रही मैजिक जिसका नम्बर यू पी 62 टी 7449 ज्योही प्रधानपुर गाॅव के समीप पहुॅची थी कि गाड़ी अनियन्त्रित होकर दाहिनी तरफ जाकर पेड़ से टकराती हुयी खाई मे पलट गयी जिससे गाड़ी मे यात्रा कर रहे अनिल कुमार 32 वर्ष निवासी हरीपुर श्यामजीत उम्र35 वर्ष निवासी पराउगंज अखिलेश मौर्य उम्र 40 निवासी मडि़याहू सदर गम्भीर रुप से घायल हो गये तथा गाड़ी का चालक फरार हो गया प्रधानपुर गाॅव से चेक बाट कर लौट रहे नायब तहसीलदार रामनयन सिंह की नजर रोते कराहते घायलो पर पड़ी तब नायब तहसीलदार ने सुना की स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र की 108 एम्बुलेंस गाड़ी कई दिनो से खराब है मडि़याहूॅ से 108 एम्बुलेंस गाड़ी आने मे आधे घंटे से जादा समय लगेगा तब नायब तहसीलदार ने सभी घायलो को अपनी सरकारी गाड़ी द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुचाया जहा पर डाक्टरो की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद अनिल कुमार की गम्भीरावस्था को देखते हुए जिलास्पताल के लिये रेफर कर दिया।