
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के बहरिया गांव में महाराज सुहेलदेव का विजय दिवस मनाया गया जहां स्थानीय ग्राम देवता गोलईवीर बाबा के पूजन-अर्चन के पश्चात् जोगीवीर बाबा मन्दिर पर विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम देवता पूजन समिति डीह बाबा बहरिया द्वारा हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार राजभर संयोजक विजय दिवस आयोजक समिति कांशी प्रांत रहे जहां अध्यक्षता डा. दिनेश कुमार व संचालन राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम में में अध्यक्ष द्वारा भारत माता पूजन, ग्राम देवता व श्रावस्ती नरेश सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा वन्दना गीत प्रस्तुत हुआ। महिलाओं ने परिवार सहित पूजन व हवन कार्यक्रम में भाग लेते हुये महाराजा सुहेलदेव के वीरता की गीत गाया। इस मौके पर राजकुमार राजभर ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा रचित इतिहास में से भारतीय वीरों का शौर्य एवं पराक्रम अलग-थलग कर दिया गया। फलस्परूप समाज में कई तरह की भ्रांतियां उत्पन्न हो गयीं। सैयद सालार मसूद उर्फ गाजी मियां की उपासना भी इसी भ्रान्ति का प्रतीक है जबकि 10वीं शताब्दी में इस्लाम के प्रचण्ड आक्रमण से दक्षिण पूर्व एशिया के रक्षा करने वाले एवं 18 दिनों के घमासान युद्ध में 5 लाख इस्लामी जिहादियों का वध करने वाले राष्ट्रवीर सुहेलदेव द्वारा विजयी अभियान के अपभ्रंश का स्परूप गाजी मियां की पूजा है। इस अवसर पर पुरोहित चन्द्रभूषण, डा. मुकेश, कृष्ण कुमार, साहब लाल, धर्मेन्द्र यादव, बृजलाल, उदयराज मिश्र, राहुल कुमार, कमलेश अग्रहरि, सावित्री देवी, कुसुम, नेहा, सुमन, लक्ष्मीना, धीरज कुमार, अमित इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।