![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiBATlkPsoYmwz78V9r3Lsthh5DBsh3kOeov_q7sOAh3m7XHNgapiVFNizWyN3HV4iFyF7nUILqPbweSl0E4qmAj1qtMKUtdnGeoBlADLjJ-FOJ_p1nF_uxpg9DvFdJuel9zN0cYbzdCYRu/s320/sanveem.gif)
जौनपुर। पार्टी हाईकमान के आदेश पर 1 जुलाई को होने वाले विशाल जुलूस, धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टेªट घेराव को सफल बनाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कमर कस लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने पदाधिकारियों के साथ धरनास्थल का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। प्रदर्शन में सांसद, विधायक सहित चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, सभासद, पूर्व सभासद, चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी, संभावित उम्मीदवार सहित सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे। नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने भी बैठक करके कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनायी। उधर मीडिया प्रभारी राजवीर दुर्गवंशी ने ख्वाजगी टोला, अलफस्टीनगंज सहित अन्य वार्डों का दौरा करके लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।