आप नेता की हत्या के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_370.html
जौनपुर। बहराइच में आम आदमी पार्टी के नेता गुरू प्रसाद शुक्ल की पीट-पीटकर एवं पत्रकार जगेन्द्र की जलाकर की गयी हत्या के विरोध में मंगलवार को मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण सिंह की अगुवाई में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुण्डाराज व जंगलराज कायम हो गया है। सपा के मंत्री हत्या, लूट, डकैती आदि करवा रहे हैं लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है। अन्त में राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर मो. हैदर खान, सर्वेश सिंह, ऐलाल अख्तर, कामता प्रसाद सिंह, डा. राज बहादुर यादव, रिजवान, राजेन्द्र सिंह, चिण्टू, बबलू गुप्ता उपस्थित रहे।