लड़की के पेट से निकला पांच फ़ीट लम्बा बाल का गुच्छा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_368.html
जौनपुर। अभी तक आप लोगो ने आपरेशन टियूमर पथरी कैची तौलिया निकलने की खबर सुनी होगी या देखी होगी लेकिन जौनपुर जिले के एक लड़की की पेट से पांच फीट लम्बा सिर के बाल का गुच्छा निकला है। लड़की पेट से बाल निकलने की खबर मिलते ही उसको देखने वालो की भीड़ उमड़ पड़ी है। दर असल यह लड़की मंद बुध्दी की है। वह बचपन से ही अपने सिर का बाल उखाड़ खाती थी। पिछले पांच महिने से इसके पेट दर्द की शिकायत आयी तो परिवार वाले उसे डाक्टर के पास लेकर डाक्टर ने हर तरह की जांच कराया लेकिन कुछ भी पता नही चल पाया अंत में डाक्टर ने इण्डोस्कोपी कराया तब कही जाकर यह राज सामने आया।
जौनपुर जिले के मडि़याहूं थाना क्षेत्र के रामपुरनदी गांव की निवासी एक 15 वर्षिय मंद बुध्दी की लड़की को अपने सिर का बाल उखाड़कर खाने का शौक था। उसे जब भी मौका मिलता था वह अपना बाल उखाड़कर खा जाती थी। करीब पांच माह पूर्व उसके पेट में अचानक दर्द होन लगी तो परिवार वाले उसे लेकर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ के पास ले गये। डा0 सिध्दार्थ ने हर तरह की जांच करायी । जांच में कोई विमारी सामने नही आया। अंत में उसका इण्डोस्कोपी कराया गया। जांच में उसके पेट में बाल के गुच्छे होने का संकेत मिला। मंगलवार की देर रात डाक्टर लालबहादुर ने पेट का आपरेशन किया तो वह भी चैक पड़े। कारण था उसके पेट से करीब पांच फीट लम्बा बाल का गुच्छा निकला। डा0 सिध्दार्थ ने बताया कि हमे तो आशा था कि कम बाल होगा लेकिन यहां तो पांच फीट लम्बा बाल मिला है। उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि इतना लम्बा बाल का गुच्छा फिलहाल भारत में किसी के पेट से नही निकला है।
जौनपुर जिले के मडि़याहूं थाना क्षेत्र के रामपुरनदी गांव की निवासी एक 15 वर्षिय मंद बुध्दी की लड़की को अपने सिर का बाल उखाड़कर खाने का शौक था। उसे जब भी मौका मिलता था वह अपना बाल उखाड़कर खा जाती थी। करीब पांच माह पूर्व उसके पेट में अचानक दर्द होन लगी तो परिवार वाले उसे लेकर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ के पास ले गये। डा0 सिध्दार्थ ने हर तरह की जांच करायी । जांच में कोई विमारी सामने नही आया। अंत में उसका इण्डोस्कोपी कराया गया। जांच में उसके पेट में बाल के गुच्छे होने का संकेत मिला। मंगलवार की देर रात डाक्टर लालबहादुर ने पेट का आपरेशन किया तो वह भी चैक पड़े। कारण था उसके पेट से करीब पांच फीट लम्बा बाल का गुच्छा निकला। डा0 सिध्दार्थ ने बताया कि हमे तो आशा था कि कम बाल होगा लेकिन यहां तो पांच फीट लम्बा बाल मिला है। उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि इतना लम्बा बाल का गुच्छा फिलहाल भारत में किसी के पेट से नही निकला है।